ऑफिस से मिलने वाले Bonus पर कितना Tax लगता है?
Swarna | 13 Oct 2022 07:52 PM (IST)
त्योहारों का मौसम आ गया है और दिवाली के समय तो लोग अपने ऑफिस बोनस को लेकर काफी खुश होते है. लेकिन तब क्या हो जब आपको पता चले की उस बोनस पर भी टैक्स लगता है. तो ऑफिस से मिलने वाले बोनस पर कितना और कब टैक्स लगता है जानने के लिए देखिए uncut की ये रिपोर्ट.