न सीएम पर खतरा न सरकार पर, सुक्खू ने यूं पलट दी बाजी!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 28 Feb 2024 08:23 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी का आजमाया हुआ फॉर्मूला लगाकर पूरी बाजी ही पलट दी है. और अब न तो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई बड़ा खतरा है और न ही सरकार पर. अब खतरा है तो सिर्फ और सिर्फ उन विधायकों पर जिन्होंने राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग की थी और जिनके बूते बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का ख्वाब पाले हुए थी. तो आखिर सुक्खू ने ऐसा क्या किया कि पूरी बाजी ही पलट गई और आखिर बीजेपी का वो फॉर्मूला कौन सा है, जिसे सुक्खू ने बीजेपी के ही खिलाफ इस्तेमाल कर अपनी सरकार बचा ली, बता रहे हैं अविनाश राय