Corona में कैसे तय करती है सरकार कि कौन सा Alert जारी करना है?
ABP News Bureau | 29 Dec 2021 04:01 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते केसिस को देखते हुए सरकार द्वारा Yellow Alert जारी कर दिया गया है. जिसके तहत कई तरह की रिस्ट्रिक्शन लगा दी गई हैं... लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में ये जो Alert जारी किए जाते हैं ये कौन कौन से रंग के होते हैं और किस परिस्थिती में कौन से रंग का अलर्ट जारी किया जाता है? किस रंग के अलर्ट के तहत कौन कौन सी रिस्ट्रिक्शन लगाई जाती हैं? और सबसे अहम सवाल कि वो कौन सा Action Plan है जिसके तहत ये सब डिसाइड होता है? नहीं जानते? तो आज हम आसान शब्दों में आपको बताएंगे कि कैसे आप भी आंकड़ों को रीड कर पहले से ये पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में कौन सा अलर्ट जारी होने वाला है? Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की रिपोर्ट