ब्रिगेडियर और उपराष्ट्रपति वाली फैमिली का लड़का Mukhtar Ansari कैसा बना माफिया?| CM Yogi | UP Police
ABP Live | 30 Apr 2023 08:15 PM (IST)
3 जून 1963 को गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद के एक प्रतिष्ठति परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ. जिसके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे और नाना ब्रिगेडियर जिन्हें 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र मिला था. उस समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि ऐसे परिवार के लड़के का नाम उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफियाओं की लिस्ट में शामिल होगा. उस लड़के का नाम था मुख्तार अंसारी. आज कहानी बाहुबली से नेता बने मुख्तार अंसारी की.