निजाम के कब्जे से कैसे आजाद हुआ हैदराबाद?
Swarna | 26 Apr 2023 08:57 PM (IST)
Election 2023: Telangana दक्षिण भारत का एक राज्य, जहां सत्ता में है BRS.KCR की बनाई पार्टी. लेकिन अब उस राज्य में विधानसभा के चुनाव हैं. इस साल के आखिर में. और इसके लिए BJP ने अभी से मोर्चा खोल दिया है. कमान संभाली है खुद गृहमंत्री अमित शाह ने. और अमित शाह ने AIMIM मुखिया Asaduddin Owaisi और CM KCR को साथ जोड़कर कह दिया है कि ये लोग तो तेलंगाना का स्वतंत्रता दिवस तक नहीं मनाते हैं, जिसे आजाद Sardar Vallabhbhai Patel ने करवाया था.अब गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के स्वतंत्रता दिवस की बात कर ही दी है, तो उस स्वतंत्रता दिवस और आजादी का पूरा किस्सा सुना रही है Uncut पर Swarna.