धनंजय सिंह : वो बाहुबली जो एनकाउंटर में मरने के बाद भी जिंदा हो गया
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 06 Mar 2024 07:04 PM (IST)
पूर्वांचल के सबसे चर्चित माफिया में शुमार धनंजय सिंह को पुलिस एनकाउंटर में मारने का दावा कर चुकी थी. लेकिन चार महीने के अंदर ही वो जिंदा हो गया. फिर अपराध की दुनिया से वो राजनीति में आया. और फिर वो पहले विधायक फिर सांसद बन गया. अपराध जगत में एक वक्त में उसका सिक्का चलता था. लेकिन अब वो फिर से सलाखों के पीछे है. और ये पहली बार है, जब उसे सजा हुई है. धनंजय सिंह की पूरी क्राइम कुंडली बता रहे हैं अविनाश राय.