Meghalaya Election 2023 : कैसे टूटा BJP-NPP Alliance, CM Conrad Sangma ने क्यों रोकी PM Modi की रैली
अविनाश राय | 22 Feb 2023 08:57 PM (IST)
पूर्वोत्तर के जिस मेघालय राज्य में साल 2018 के चुनाव में महज 2 सीटें जीतने के बाद भी बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा किया था, जिस मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी सत्ता की भागीदार बन गई थी और सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस सत्ता से बाहर रही थी, उसी बीजेपी के साथ मेघालय में आखिर ऐसा क्या हुआ कि पांच साल के बाद उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा और रिश्तों में ऐसी तल्खी आ गई कि मेघालय के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की रैली को रोक दिया, देखिए इस वीडियो में.