बेंगलुरु महालक्ष्मी केस में पुलिस का खुलासा चौंकाने वाला है!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 26 Sep 2024 01:01 PM (IST)
बेंगलुरु के जिस महालक्ष्मी हत्याकांड को एक और श्रद्धा वालकर केस से जोड़कर देखा जा रहा था और जिसमें सोशल मीडिया पर खाली बैठे लोगों को हिंदू-मुस्लिम का एंगल दिख गया था, अब वो बेहद निराश हैं. और इसकी वजह ये है कि 21 तारीख को इस वारदात के सामने आने के बाद से ही जो लोग महालक्ष्मी की हत्या के लिए अशरफ को जिम्मेदार ठहरा रहे थे, उनका अंदेशा गलत हो गया है और इस हत्याकांड का आरोपी मुक्ति रंजन रॉय है, जिसने एक नोट लिखकर हत्याकांड को कबूल कर खुद भी आत्महत्या कर ली है. देखिए पूरा वीडियो अविनाश राय के साथ.