USAID, 76 साल पुरानी वो कहानी, जिसे शुरू नेहरू ने किया और खत्म PM मोदी ने!
एक कहानी जो तकरीबन 76 साल पहले शुरू हुई थी, वो अब खत्म हो गई है. इस कहानी के शुरुआती किरदार रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन और भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, लेकिन इस कहानी को खत्म करने वाले किरदार बने हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत अच्छी दोस्ती के बाद भी इसका पटाक्षेप कर दिया है और जिसका नतीजा ये है कि भारत को करीब 182 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. तो आखिर क्या है ये कहानी यूसैड की, क्यों नाटो में शामिल न होने के बाद भी पंडित नेहरू ने अमेरिकी मदद स्वीकार की थी, अब क्यों उस मदद के खत्म होने पर भारत की सियासत में इतना बड़ा हंगामा मचा हुआ है और आखिर क्यों ट्रंप ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए ही यूसैड को बंद करके उसके सभी 16 हजार कर्मचारियों-अधिकारियों को भी नौकरी से बर्खास्त कर दिया है, बता रहे हैं अविनाश राय.

























