कैसे Lalu Prasad Yadav ने Janata Dal से अलग होकर RJD को बनाया
Swarna | 05 Jul 2023 08:35 PM (IST)
5 जुलाई 1997 वो तारीख जब देश को एक ऐसी पार्टी मिली जिसका न केवल बिहार बल्कि देश की राजनीति में भी अहम योगदान है और वो पार्टी है राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (#RJD ), वो दौर था जब बिहार में बड़े-बड़े घोटालों का खुलासा हो रहा था. जिसमें कई बड़े नेताओं का नाम सामने आ रहा था उसी में एक नाम था लालू प्रसाद यादव का (#Laluyadav ) .उस समय वो जनता दल के नेता थे.घोटाले में नाम आने की वजह से लालू प्रसाद यादव को उनके ही पार्टी के लोगों ने दरकिनार कर दिया था .नतीजा ये हुआ कि बिहार और देश को एक नई पार्टी RJD मिली. RJD के बनने की कहानी जानने के लिए देखिए Uncut की ये रिपोर्ट.