India पर बोला उल-जलूल, अपने ही देश में Troll हुईं Pakistani Minister Hina Rabbani Khar
ABP News Bureau | 15 Dec 2022 08:18 PM (IST)
पाकिस्तान में मंत्री हैं हिना रब्बानी खार. कह रही हैं कि भारत से बेहतर आतंकवाद का इस्तेमाल किसी ने नहीं किया. उनके इस जोक पर वो अपने ही देश में ट्रोल हो रही हैं. पाकिस्तान की लोकेशन वाला memzarma नाम का एक हैंडल है. उसने खार के इस बयान पर चुटकी लेते हुए पूछा है कि वो आख़िर कहां पली-बढ़ी हैं. हिना को ट्रोल करने वाले वो अकेले नहीं है. मामला सिर्फ इतना नहीं है. हिना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंतकवाद का आरोप लगाया...तो उधर यूएन ने फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया एक तरफ हिना अपने घर में ट्रोल हुईं...और यूएन में भारत ने पाकिस्तान की क्लास लगा दी. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस स्टोरी में.