Himachal Pradesh Election 2022: BJP के Manifesto से ग़ायब बड़ा मुद्दा, क्या बनेगा हार का कारण?
ABP News Bureau | 06 Nov 2022 04:42 PM (IST)
Himachal Pradesh Election 2022 के लिए BJP का Manifesto आ गया है. Jobs और Road जैसे वादों के साथ इसमें Religion का भी तड़का है. आपको पता तो है ही कि Uniform Civil Code शुरू से बीजेपी के एजेंडे में रहा है. हिमाचल चुनाव में पार्टी का कहना है कि इस बार सरकार बनी तो वो राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे. तीर्थस्थलों के विकास के लिए बारह हज़ार करोड़ के ख़र्च का भी वादा किया गया है. जो एक बड़ी ग़ायब है और वो है Pension Scheme का मुद्दा. पेंशन स्कीम के मुद्दे के ग़ायब होने का बीजेपी को कितान फायदा और कितान नुकसान होगा...उनके इस मेनिफेस्टो में कितना दम है और Congress Manifesto की तुलना में उनका मेनिफेस्टो कैसा है...जानने के लिए देखें ये स्टोरी. ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को Facebook, YouTube और Instagram पर फॉलो ज़रूर कर लीजिएगा.