Haryana में 102 साल के ताऊ ने निकाली बारात, सरकारी अधिकारियों से बोले- थारा फूफा अभी ज़िंदा है
ABP News Bureau | 09 Sep 2022 06:12 PM (IST)
हरियाणा से एक अद्भुत मामला सामने आया है. हुआ ये कि 102 साल के दुलीचंद को डेड डिक्लेयर करके उनकी पेंशन रोक ली गई. पहले तो ताउ ने प्यार से मनाने की कोशिश की. लेकिन जब प्यार से बात नहीं बनी तो ताउ पर आईं माता. और उन्होंने निकाल दी बारात. बराता में बैंड बजी और गाने के बोल थे...थारा फूफा अभी ज़िंदा है! तो ये मैसेज किससे लिए था और पूरा मामला क्या है...अगर इसमें इंट्रेस्टेड हैं तो ये वीडियो देखना पड़ेगा.