जिस Pakistani Journalist Nusrat Mirza के बयान के बाद Hamid Ansari को लेकर हुआ बवाल, वो कौन है?
ABP News Bureau | 14 Jul 2022 09:07 PM (IST)
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मुंह खोला और कुछ ऐसा बोला जिससे भारत की राजनीति में बवाल मच गया...इसके बाद से ही Former Vice President हामिद अंसारी से बीजेपी वाले जवाब मांग रहे हैं. ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रहा है...लेकिन इस बीच किसी ने तसल्ली से ये नहीं बताया कि वो पत्रकार आखिर है कौन जिसके बयान से भारत में इतना बवाल खड़ा हो गया...हमने इंटरनेट पर जब उन्हें खोजने की कोशिश की तो कुछ इंटरेस्टिंग बातें निकलकर सामने आईं...तो चलिए आज अनकट पर आपको बताते हैं कि कौन है ये पाकिस्तानी पत्रकार?