Gujarat Election 2022 Result: PM Narendra Modi और Amit Shah ने Congress से कैसे छीने अपने गांव?
ABP News Bureau | 08 Dec 2022 08:50 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांव वडनगर है. उनका गांव वडनगर...उंझा विधानसभा में आता है. 2017 के गुजरात चुनाव में कांग्रेस यहां जीत गई. गृहमंत्री अमित शाह का गांव मानसा है. 2017 के गुजरात चुनाव में कांग्रेस यहां भी जीत गई. फिर आया 2022 और बीजेपी ने ज़ोरदार वापसी की. गुजरात के 2022 वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दोनों जगहों से जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है. दिलचस्प तो वो कहानी भी है कि कैसे 2017 में कांग्रेस यहां जीती थी. इन्हीं दिलचस्प कहानियों के बारे में जानने के लिए देखें ये स्टोरी.