Europe में flood ने मचाई भारी तबाही, Germany से Belgium तक दर्जनों मरे और सैंकड़ों लापता
ABP News Bureau | 19 Jul 2021 07:27 PM (IST)
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही. इस तबाही में 180 से ज़्यादा लोगों ने गंवाई जान. सबसे ज़्यादा लोग जर्मनी में हताहत हुए. यहां कम से कम 156 लोगों की जान गई है. भारी बारिश से बने ऐसे हालात के बीच कई लोग लापता हो गए हैं.पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो