Khalistan पर क्यों कुछ नहीं बोलते Canadian Politicians?
Tarun Krishna | 06 Jul 2023 06:40 PM (IST)
कनाडा के खालिस्तानी इंडियन डिप्लोमैट्स को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. ऐसी धमकियों पर कनाडा का पॉलिटिकल क्लास ख़ामोश है. इस स्टोरी में बात इसपर करेंगे कि कनाडा के पॉलिटिकल क्लास की ऐसी क्या मजबूरी है कि वो खालिस्तानियों के ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं बोलता है. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan