India से 45 Trillion Dollar चुराने वाले England का फैन अमेरिकी पत्रकार, भारत के लिए कही अनर्गल बातें
ABP News Bureau | 15 Sep 2022 07:44 PM (IST)
ये हैं अमेरिका के पत्रकार #TuckerCarlson. अगर आपने इनका नाम नहीं सुना तो आप ज़िंदगी में कुछ मिस नहीं कर रहे. लेकिन फिर आप कहेंगे कि #Uncut इनके बारे में क्यों बात कर रहा है? तो हुआ ये है कि इंग्लैंड की क्वीन के डेथ के बाद इन्होंने अपने एक शो में ना सिर्फ ग़ुलामी को जस्टिफाई किया...सही ठहराया...बल्कि इसमें इंडिया को भी घसीट लाए. अगर इनकी माने तो आज़ादी के 75 सालों में इंडिया एक ढंग का रेलवे स्टेशन तक नहीं बना पाया. यहां जो है सब अंग्रेज़ों का दिया हुआ है. अगर ये सब सुनकर आपको भी लगता है कि इनके बारे में और बात की जानी चाहिए तो इस स्टोरी में वही करने जा रहे हैं!