Explained: भारत की आज़ादी से लेकर 2022 तक कहानी लुढ़कते Indian Rupee और उड़ान भरते US Dollar की
ABP Live | 20 Jul 2022 07:51 PM (IST)
Narendra Modi सरकार ने Lok Sabha में बताया कि पिछले 8 सालों में Dollar के मुकाबले Rupee की वैल्यू में 16 रूपए से ज्यादा की गिरवाट आ चुकी है यानी Rupee Dollar के मुकाबले पिछले 8 सालों में 25% से ज्यादा गिर चुका है, लेकिन क्या आपको पता है कि Independence के दौरान यानी 1947 में US Dollar के मुकाबले 1 रुपए की कीमत 4 रुपए 76 पैसे थी लेकिन फिर पिछले 75 साल में रुपया लगातार गिरता चला गया. तो चलिए सुनाते हैं आपको किस्सा रुपए की गिरावट और डॉलर की उड़ान का. और साथ ही बताएंगे आपको why Rupee is falling और साथ ही बात होगी इस जानकारी पर कि आखिर क्यों रुपए को डॉलर के साथ ही मापा जाता है. इन सभी सवालों को जवाब जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की रिपोर्ट.