Khalistani Amritpal Singh Case में NSA Ajit Doval की एंट्री, फिर होगा Black Thunder जैसा Operation?
अविनाश राय | 22 Mar 2023 08:34 PM (IST)
वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह संधू अब सिर्फ पंजाब के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खतरा है. और यही वजह है कि इस ऑपरेशन में अब उस आदमी की भी एंट्री हो गई है जिसने कभी देश के सबसे बड़े खालिस्तानी आतंकी जनरैल सिंह भिंडरावाले के सपनों को कुचलने में बड़ी भूमिका निभाई थी. और जिसे खुद प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक देश के संकटमोचक के तौर पर देखते हैं. अब इस ऑपरेशन में एंट्री हुई है देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की, जिन्होंने तमाम खुफिया ऑपरेशंस के साथ ही 1988 के ऑपरेशन ब्लैक थंडर ऑपरेशन का भी नेतृत्व किया था, जिसकी वजह से तब खालिस्तानी आतंकियों के मंसूबों को ध्वस्त किया गया था.