#Election Update: क्यों लागू होती है आचार संहिता,अगर आचार संहिता का पालन नहीं किया तो होगी मुश्किल!
ABP Live | 08 Jan 2022 08:48 PM (IST)
Elections की तारीखों की घोषणा के साथ ही लागू हो जाती है चुनाव आचार संहिता। इसे आदर्श आचार संहिता भी कहते हैं। जिसका सीधा मतलब होता है कि चुनाव आयोग के वो दिशानिर्देश जिनका पालन करना हर राजनीतिक दलों और उसके उम्मीदवारों को चुनाव खत्म होते तक करना होता है. क्या है आचार संहिता जानने के लिए देखिए ये वीडियो.