Double Cross Theory में उलझा Atiq Ahmed Murd*r Case, क्या करेगी UP Police | Guddu Muslim | Shaista
तरुण कृष्ण, एबीपी न्यूज़ | 30 Apr 2023 07:39 PM (IST)
Atiq Ahmed Murd*r: अतीक-अशरफ केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उसमें नए खुलासे हो रहे हैं. डबल म*र में अब पुलिस डबल क्रॉस की जांच कर रही है. दरअसल, पुलिस की जांच में माफिया अतीक को लेकर खुलासा हुआ है कि उसने कस्टडी में खुद के ऊपर हमला करवाने की साजिश रची थी. अतीक अहमद अपने ऊपर ह*ला करवाकर अपनी सुरक्षा बढ़वाना चाहता था. अतीक को लगता था कि अगर हमले का ड्रामा सही ढंग से काम कर गया तो न उसे कोई गैंग मार पाएगी और न ही पुलिस उसका एनका*टर करेगी. इस खुलासे के बीच पुलिस एक थ्योरी पर जांच कर रही है कि कहीं अतीक को किसी ने डबल क्रॉस तो नहीं कर दिया.