क्या है अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नेहरू कनेक्शन?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 22 Jul 2024 07:45 PM (IST)
अब ये तो तय है कि जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं होंगे. अब रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को चुनौती मिलेगी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से, जिन्हें जो बाइडेन ने भी सपोर्ट कर दिया है.और कमला हैरिस का भारत से पुराना नाता है, ये भी अब सब जानते हैं. लेकिन क्या भारतीय मूल की होने के नाते कमला हैरिस अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के बाद भी भारत के लिए कुछ खास करेंगी. या फिर कमला हैरिस से ज्यादा फायदेमंद डॉनल्ड ट्रंप हैं. आखिर भारत के लिए ट्रंप और कमला हैरिस में से कौन है बेहतर और आखिर कमला हैरिस का देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू से क्या है कनेक्शन, बता रहे हैं अविनाश राय.