Delhi में Basement को लेकर क्या है नियम? | Old Rajendra Nagar | Rau IAS Coaching Centre Flooded |
ABPLIVE | 31 Jul 2024 04:31 PM (IST)
Delhi के old rajendra nagar में Rao IAS Study Circle के basement में पानी भरने की वजह से 3 students की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। Old Rajendra Nagar में हुई इस घटना के बाद अब Basement के नियमों को लेकर कई सारे सवाल भी उठ रहे हैं। जैसे की किन नियमों के तहत इतने बड़े Coaching Centres basement में class और Library चला रहे हैं ? भारत की राजधानी Delhi में basement को लेकर क्या नियम है ? Delhi Basement नियमों के तहत basement में किन चीज़ों को चलाने की अनुमति है। इसका उल्लंघन करने पर क्या है सज़ा का provision। और इसको लेकर अब सरकार क्या कदम उठाने वाली है ? जानिए ये सब Uncut की इस वीडियो में Navmi के साथ।