Conversation with Author Amit Khan : Nayika हर लड़की को पढ़नी क्यों जरूरी है? Books for Web Series|
ABP Live | 19 Oct 2022 09:00 PM (IST)
थ्रिलर उपन्यास के बारे में आम धारणा है कि इसके पाठक लड़के ही होते हैं. लेकिन लेखक अमित खान का नया थ्रिलर उपन्यास नायिका लड़कियों को केंद्र में लिखकर रखा गया ऐसा उपन्यास है, जिसे हर लड़की पढ़ना चाहिए. अमित खान ने अब तक 100 से ज्यादा उपन्यास लिखे हैं, जिनपर बिच्छू का खेल जैसी वेब सीरीज भी बन चुकी हैं. और अब उनके नए उपन्यास नायिका पर भी फिल्म और वेबसीरीज की तैयारी चल रही है. इस उपन्यास की तैयारी और किताब के साथ ही बॉलीवुड और वेबसीरीज लिखने को तैयार नए लेखकों के लिए क्या हैं खास टिप्स, देखिए इस वीडियो में. लेखक अमित खान से बात की है सान्या हुसैन ने.