Chinese Soldiers ने Galwan में अपना झंडा फहराया, Global Times के Propaganda का India ने जवाब दे दिया
ABP Live | 04 Jan 2022 06:37 PM (IST)
साल 2022 के पहले ही दिन चीन ने भारत को भड़काने की कोशिश की. इसी कोशिश में चीन ने अपने इलाके वाले गलवान घाटी में अपना झंडा लहराया. इसके बाद चीन की सरकारी मीडिया समेत उसकी सरकारी मशीनरी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाना शुरू कर दिया. दूसरी ओर ग्लोबल टाइम्स ने भी ट्वीट कर मजे लेने की कोशिश की, लेकिन फिर भारत की ओर से भी साफ कर दिया गया कि चीन अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा.