China's Covid Crisis : Corona की वजह से होंगी 10 लाख से ज्यादा Covid Deaths, ये आंकड़ा कहां से आया?
भूपिंदर सोनी | 21 Dec 2022 06:08 PM (IST)
China's Covid Crisis को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं कि कैसे Xi Jinping की Zero Covid Policy के बावजूद China बहुत तेज़ी से Third wave of Corona की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन इसके बीच में Global Media में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि China की 60% Population Omicron Variant से Infected होगी जिसमें कम से कम 10 Lakh से ज्यादा Chinese Deaths होने का अनुमान है. तो इस वीडियो में हम बताएंगे आपको कि ये 10 लाख का आंकड़ा आखिर कहां से आया और China Covid Crisis Explained होंगे. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.