Charles Sobhraj ''Wife' Nihita Biswas Exclusive: रिहाई बाद निहिता से क्यों नहीं मिला Bikini Killer?
ABP Live | 26 Dec 2022 09:08 PM (IST)
बिकिनी किलर के नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज नेपाल की जेल से रिहा हो गया है. करीब 19 साल तक नेपाल की जेल में बंद चार्ल्स शोभराज की कानूनी लड़ाई लड़ने वालों में उसकी पत्नी निहिता बिश्वास भी रही हैं. लेकिन जेल से रिहाई के बाद भी चार्ल्स शोभराज अपनी पत्नी से नहीं मिला और वो नेपाल से चला गया. इस पूरे मसले पर निहिता से बात की है दिबांग ने. देखिए ये एक्सक्लूसिव वीडियो.