Celtic To Mogul, How CIA Decides Code Name of United States President?
अविनाश राय | 03 Sep 2023 06:24 PM (IST)
करीब 75 साल से अमेरिका के हर एक राष्ट्रपति और उनके परिवार के लोगों के एक नाम नहीं बल्कि दो-दो नाम होते हैं. एक नाम तो वो होता है, जो उनके सर्टिफिकेट पर लिखा होता है और जिसे दुनिया जानती है. लेकिन एक और नाम होता है, जिसे सिर्फ अमेरिकी खुफिया एजेंसी के कुछ चुनिंदा लोग ही जानते हैं और अपने रोजमर्रा के काम में सीक्रेट एजेंसी के लोग अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार के लोगों का असली नाम नहीं बल्कि कोड नेम का ही इस्तेमाल करते हैं. तो आखिर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस किसी अमेरिकी राष्ट्रपति या फिर राष्ट्रपति के परिवार से जुड़े लोगों के नाम कैसे निर्धारित करती है और अभी तक के जो अमेरिकी राष्ट्रपति रहे हैं, उनका और उनके परिवार का कोड नेम क्या रहा है, बता रहे हैं अविनाश राय.