AIIMS Cyber Attack: क्या Hospital पर Cyber Attack होने से जा सकती है किसी Patient की जान?
Swarna | 29 Nov 2022 08:49 PM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट (#DelhiAIIMS) का सर्वर 23 नवंबर को हैक
(#AIIMSHack) कर लिया गया.अब सवाल ये की कितना इंपोर्टेंट होता है किसी भी हॉस्पिटल के लिए उसका डाटा? क्या डाटा लीक होने से उस हॉस्पिटल के पेशेंट के लाइफ पर कोई इंपैक्ट पड़ेगा? इन सब बातों को जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.