Bihar Hooch Tragedy: ज़हरीली शराब की भेंट चढ़े लोग, विपक्ष मांग रहा CM Nitish Kumar का इस्तीफा
ABP News Bureau | 15 Dec 2022 07:12 PM (IST)
क्या आपको भी लगता है कि ऐसा कहने के बाद नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए...ये सवाल इसलिए है क्योंकि शारबबंदी का कानून उनका बनाया हुआ है...इस ख़बर को लिखे जाने तक बिहार में नकली शारब पीने के ताज़ा मामले में 39 लोगों की मौत हो चुकी है...तो पहले-पहल तो सीएम को ये बताना चाहिए कि जब शराब बैन है तो ज़हरीली शराब मिल कैसे रही है...इसकी सेल के लिए बिहार सरकार ज़िम्मेदार है...या कोई और. बिहार में शराबबंदी नीतीश कुमार के दौरा का सबसे असफल फैसला है. इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए...इस स्टोरी में हम आपको इसके पीछे के कई कारण बताने वाले हैं.