दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अवध ओझा ने क्या नसीहत दे दी?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 31 Jul 2024 06:00 PM (IST)
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत और उसके बाद सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग पर यूपीएससी के शिक्षक अवध ओझा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस हादसे के बाद उठ रहे सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है. बुलाने के बाद भी छात्रों के बीच क्यों नहीं जा रहे अवध ओझा, इस हादसे के बाद बेसमेंट में चल रही कोचिंग और लाइब्रेरी पर कैसे लगेगी लगाम, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और यूपीएससी कोचिंग के मालिकों की क्या है जवाबदेही, हर एक सवाल पर अवध ओझा ने अपनी बात रखी है और छात्रों को आश्वासन दिया है कि वो उनकी लड़ाई के साथ खड़े हैं. देखिए अवध ओझा के साथ अविनाश राय की पूरी बातचीत.