Bihar के Gaya में Crash हुआ Army का Training Plane, मज़ लेते हुए इसे धक्का लगाने लगे स्थानीय लोग
ABP Live | 29 Jan 2022 08:29 PM (IST)
बिहार के गया में भारतीय सेना के आर्मी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का एक विमान आज ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. सेना का ये माइक्रो एयरक्राफ्ट एक खेत में क्रैश हो गया. बोधगया के बगदाहा गांव में ये हादसा हुआ. एयरक्राफ्ट गिरने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. एयरक्राफ्ट क्रैश के बाद वहां काफी संख्या भी भीड़ जमा थी. भीड़ में मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने क्रैश के दौरान किसी के हताहत न होने की जांच के बाद विमान के आगे के हिस्से को पकड़कर उसे खींचना शुरू कर दिया.