Global Hunger Index Report भारत के लिए सही है या कहानी कुछ और है ?
भूपिंदर सोनी | 16 Oct 2022 07:08 PM (IST)
Global Hunger Index Report में India का Rank 107 दिखाने के बाद से ही India में Congress से लेकर बाकी Political Parties तक Narendra Modi की पार्टी BJP को निशाने पर ले रहे हैं, लेकिन सरकार ने इस Report को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. तो हमने सोचा क्यों न आपको आंकड़ों से समझाया जाए कि क्या वाकई GHI Report भारत की सही पिक्चर दिखाती है या नहीं और साथ ही बात होगी उन सवालों पर भी जो Indian Government ने इस रिपोर्ट को लेकर खड़े किए हैं. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.