Anti-Encroachment Drive in New Friends Colony: क्या BJP Voters के घरों में नहीं चल रहे Bulldozer?
ABP Live | 10 May 2022 08:15 PM (IST)
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दक्षिण Delhi नगर निगम की कार्रवाई जारी है. Shaheen Bagh में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निगम का बुलडोजर पहुंचा लेकिन वहां पर कुछ खास नहीं हो पाया. अगले दिन 10 मई को SDMC ने New Friends Colony में गुरुद्वारा रोड के आसपास और बौद्ध धर्म मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया. इस अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर क्या है न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों की राय, देखिए Aashi Singh के Desh Ka Mood के इस स्पेशल एपिसोड में.