Ankita Bhandari Murder Case में Viral Chat और Call Recording से सामने आई कई बातें | Uncut
भूपिंदर सोनी | 25 Sep 2022 06:54 PM (IST)
Ankita Bhandari Murder Case में रोज़ नए नए खुलासे हो रहे हैं. इस Case में जहां Resort Owner और Uttarakhand BJP Leader का बेटा Pulkit Arya और उसका स्टाफ Police की गिरफ्त में है और Uttarakhand में Protest से माहौल गर्माया हुआ है, वहीं अब अंकिता भंडारी मर्डर केस में Ankita Bhandari और उसके दोस्त के बीच हुई बातचीत की Chat भी काफी Viral हो रही है जिसमें Ankita, Resort में क्या चल रहा था उसके बारे में अपने दोस्त को बता रही है. साथ ही एक Audio Clip भी Viral हो रहा है जिसमें Ankita Bhandari के दोस्त को Pulkit Arya गोल मोल जवाब दे रहा है. इन दोनों ही सबूतों से क्या सुलझ जाएगी Ankita Bhandari Murder Case की गुत्थी? जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.