कौन है बाबा भोले, जिसके सत्संग में कुचलकर मर गए 121 लोग
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 02 Jul 2024 06:33 PM (IST)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. हादसा एक सत्संग में भगदड़ मचने की वजह से हुआ है, जिसमें शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों लोग पहुंचे थे. लेकिन सवाल है कि आखिर वो बाबा कौन हैं, जिनके सत्संग में शामिल होने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. आखिर कैसे पुलिस का एक सिपाही इतना बड़ा बाबा बन गया. और आखिर सत्संग में ऐसा हुआ क्या कि भगदड़ हो गई और उसमें कई लोगों की जान चली गई, बता रहे हैं अविनाश राय.