जितना बताया, उससे ज्यादा छिपाया महाकुंभ में दूसरी भगदड़ का सच ये है
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2025 07:10 PM (IST)
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिए एक नहीं बल्कि दो-दो जगहों पर भगदड़ हुई है. प्रशासन ने एक भगदड़ को स्वीकार किया है, 30 मौतों की बात मानी है, लेकिन दूसरी भगदड़ पर प्रशासन मौन है. जबकि रोते हुए लोग, वीडियो और तस्वीरें चीख-चीखकर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भगदड़ एक जगह नहीं बल्कि दो-दो जगह पर हुई है. पहले भगदड़ की वीडियो वायरल होने के बाद एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर विवेक राय ने भगदड़ वाली दूसरी जगह यानी कि गंगा पार झूंसी इलाके में हुई भगदड़ का जायजा लिया है, जहां चश्मदीदों ने भगदड़ का विस्तार से जिक्र किया है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.