Air India Case : Flight में मौजूद Co Passenger ने खोली Fligh Crew और Shankar Mishra की पूरी पोल
भूपिंदर सोनी | 08 Jan 2023 08:07 PM (IST)
Air India Case केस देश में काफी सुर्खियों में बना हुआ है, इस केस को Urine Kand भी कहा जा रहा है जिसमें Air India की Flight में मौजूद एक Passenger Shankar Mishra ने नशे की हालत में एक बुज़ुर्ग महिला पर Urine कर दिया था. इस केस में Shankar Mishra को Arrest भी कर लिया गया है. लेकिन Air india Flight में उस दिन हुआ क्या था इसकी पूरी कहानी ANI को बताई है Shankar Mishra के Co Passenger ने जिन्होंने न सिर्फ Shankar Mishra पर सवाल उठाए हैं बल्कि Air India Staff की गलतियों के बारे में भी बताया है. Uncut पर Bhupinder Soni बता रहे हैं कि आखिर उस पैसेंजर ने क्या क्या बताया.