Mulayam Singh Funeral के बाद Saifai में नहीं होगी नेताजी की 13वीं, Akhilesh या Shivpal किसका फैसला?
ABP Live | 13 Oct 2022 07:47 PM (IST)
मुलायम सिंह यादव चले गए. रीति रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अखिलेश यादव और पूरे परिवार ने अपने बाल भी मुंडवा लिए. लेकिन रीति रिवाजों के मुताबिक मृत्यु के बाद होने वाली तेरहवीं सैफई में नहीं होगी. इसकी वजह इतनी शानदार है कि आपको हैरत भी होगी और खुशी भी कि एक गांव ने ऐसा फैसला क्यों लिया है. वीडियो में देखिए पूरी कहानी.