Afghanistan Crisis: जब Taliban के आतंकियों ने President का Murder कर Dead Body चौराहे पर लटका दी
ABP News Bureau | 16 Aug 2021 07:02 PM (IST)
अफगानिस्तान (#Afghanistan) पर अब तालिबान (#Taliban) का कब्जा है और राष्ट्रपति अशरफ गनी (#AshrafGhani) उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सलेह (#AmrullahSaleh) के साथ देश छोड़कर निकल गए हैं. उनके अमेरिका (#America) या फिर तजाकिस्तान (#Tajakistan) जाने की खबरें आ रही हैं. लेकिन आज से करीब 29 साल पहले एक और अफगानी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान से भागकर भारत (#India) आने की कोशिश की थी. नाकामयाब कोशिश के बाद वो संयुक्त राष्ट्र संघ के बेस में छिप गए थे. लेकिन तालिबान ने 1996 में उन्हें खोज निकाल और फिर राष्ट्रपति की गला काटकर लाश को लैंप पोस्ट पर लटका दिया. क्या है पूरा मामला बता रहे हैं अविनाश राय