5G Network India: भारत में लॉन्च होने वाला है 5G नेटवर्क! आपके जीवन में कैसे ला सकता है ये बदलाव।
ABP Live | 29 Aug 2022 09:30 PM (IST)
5G के आ जाने से कितनी बदलेगी ज़िन्दगी? क्या 5G बदल देगा हमारे communication को? क्या अब होगा data packs की कीमतों में इज़ाफ़ा? तो नई खबर ये है कि रिलायंस जियो ( Reliance jio) दिवाली के पहले देश में 5जी services को लॉन्च कर देगा. वहीं 5जी सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सस्ता मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने गूगल (Google) के साथ एक करार यानी कि agreement किया है। मगर कैसे बदलेगा जीवन 5G के आ जाने से, जानें आज के एपिसोड में