Pappu Yadav के पास कहां से आए करोड़ों रुपये, Lockdown में कितने पैसे बांट चुके हैं पप्पू यादव?
ABP News Bureau | 24 Sep 2020 04:48 PM (IST)
इस लॉकडाउन के दौरान बिहार के लोगों की पप्पू यादव ने खूब मदद की है. लाखों लोगों को खाना पहुंचाया है, हजारों लोगों को नकद पैसे दिए हैं और इन सब पर उनके करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. लेकिन ये पैसे आते कहां से हैं? क्यों पप्पू यादव लोगों को पैसे बांटने में सक्षम हैं और प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बिहार के लोगों की मदद नहीं कर पाते हैं. क्यों बिहार के लोगों को ही सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और क्यों बिहार की बेरोजगारी से लेकर गरीबी तक के मामले में देश में सबसे निचले पायदान पर है. इन सबका जवाब मिलेगा आपको एबीपी न्यूज़ संवाददाता निधि श्री की पप्पू यादव से हुई इस विशेष बातचीत में. देखिए ये वीडियो.