बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. वोटिंग कुल 71 सीटों पर हुई है. इस वोटिंग के दौरान युवाओं के क्या मुद्दे रहे और उन्होंने अपने मुद्दों के हिसाब से एनडीए गठबंधन या महागठबंधन किसको वोट दिया या फिर उनकी पसंद कोई और रहा, इसको जानने की कोशिश की एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टर निवेदिता शांडिल्य ने. बिहार के बक्सर जिले से देखिए ये खास रिपोर्ट.