Bihar: Sitamarhi में एक महिला मुखिया ने बदली सिंहवाहिनी पंचायत की तस्वीर, हैरान हो गए बड़े-बड़े अफसर
ABP News Bureau | 29 Sep 2020 05:21 PM (IST)
आम तौर पर माना जाता है कि गांव के मुखिया के पास इतनी ताकत नहीं है कि वो गांव की तस्वीर और तकदीर बदल दे. लेकिन बिहार के सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया ऋतु जायसवाल ने इस कहावत को झुठला दिया है. पिछले साढ़े चार-पांच साल के दौरान ऋतु जायसवाल ने वो कर दिखाया है कि बड़े-बड़े अफसर भी हैरान रह गए हैं. गांव की मुखिया, वो भी महिला और वो भी इतनी पढ़ी-लिखी कि अफसरों से अंग्रेजी में बात कर सके, उन्हें अपने गांव की दिक्कतें समझा सके और उसका समाधान करवा सके, इसे बिहार जैसे पिछड़े प्रदेश के लिए कोरी कल्पना ही माना जा सकता है. लेकिन ऋतु जायसवाल ने कल्पना को हकीकत में बदल दिया है. देखिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता आदर्श सिंह की रिपोर्ट.