Morarji-VP Singh के साथ Jansangh-BJP ने क्या किया था, Congress-AAP-NCP-CPI-CPM को साथ लाएंगे Nitish?
ABP Live | 09 Sep 2022 06:06 PM (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों की दिल्ली यात्रा पर थे. इन तीन दिनों में उन्होंने विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात की है और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के खिलाफ सबको लामबंद करने की कोशिश की है. हालांकि नीतीश की इस कोशिश को देखकर सबसे ज्यादा खुश बीजेपी ही होगी, क्योंकि विपक्षी एकता को बनाने और तोड़ने का बीजेपी का पुराना इतिहास रहा है, जो पहले मोरारजी देसाई सरकार के वक्त और बाद में वीपी सिंह सरकार के वक्त देखने को मिला था. पूरी कहानी देखिए अविनाश राय के साथ.