Tejashwi Yadav Viral Video: बिहार में बहार है, अबकी बार‘मछली’- ‘संतरे’ पर बवाल है!
ABPLIVE | 13 Apr 2024 11:49 AM (IST)
9 अप्रैल यानी नवरात्रि के पहले दिन twitter पर हुआ Tejashwi Yadav का मछली खाते हुए एक video post और देखते ही देखते उस video पर मच गया बवाल। Video पर BJP ने आपत्ति जताते हुए पूछा की नवरात्रि के पहले दिन मछली खाकर Tejashwi क्या सन्देश देना चाहते है? इसके बाद Tejashwi Yadav का इसपर जवाब आया की ये video सिर्फ एक test करने के लिए डाला गया था। तो क्या है इस Fish Viral Video की पूरी सच्चाई । और troll करने वालों को क्या दिया Tejashwi Yadav ने जवाब, आइये जानते है Uncut की इस video में Navmi के साथ ।