फिल्म के प्रीमियर पर पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पहुंचे सचिन तेंदुलकर
ABP News Bureau | 11 Sep 2017 01:26 PM (IST)
1
इसी में किसन उसकी मदद करता और दोनों के एक साथ आते ही फिल्म की कहानी निकल पड़ती है.
2
इसी बीच जेल में होने वाले एक म्यूजिक कम्पटीशन के लिए एक एनजीओ वर्कर्र गौरी (डायना पेंटी) को एक बैंड तैयार करना होता.
3
फिल्म की कहानी बड़ी फिल्मी है. दरअसल किसन (फरहान अख़्तर) हत्या के आरोप में अपनी मौत की सज़ा का इंतज़ार कर रहा होता है.
4
फिल्म आने 15 सितंबर को रिलीज़ होगी.
5
फिल्म के लीड अदाकारों में फरहान अख़्तर और डायना पेंटी हैं.
6
रंजीत तिवारी के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल अडवाणी हैं.
7
मौका फिल्म लखनउ सेंट्रल की प्रीमियर का था.
8
सचिन अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे.
9
उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी है.
10
तस्वीरों में आप क्रिकटे के भगवान सचिन तेंदुलकर को देख सकते हैं.