RIO 2016: रूस के रामोनोव ने जीता फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किग्रा में गोल्ड
एजेंसी | 22 Aug 2016 03:04 AM (IST)
रियो डी जनेरियो: रूस के सोसलान रामोनोव ने रविवार को रियो ओलम्पिक में 65 किलोग्राम वर्ग में पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया. रामोनोव ने फाइनल मुकाबले में अजरबैजान के तोगरुल अस्गारोव को 11-0 से हराया. इस वर्ग में भारत के योगेश्वर दत्त ने भी चुनौती पेश की थी लेकिन वह क्वालीफाईंग दौर में ही हार गए थे. योगेश्वर ने लंदन में इस स्पर्धा का कांस्य जीता था. इटली के फ्रैंक मारक्वेज ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. मारक्वेज ने कारियोका एरेना-2 में आयोजित मुकाबले में अमेरिका के फ्रेंक मोलिनारो को 5-3 से हराया.