IN PICS: जम्मू के अरनिया में रिहायशी इलाकों में पाक की फायरिंग, लोगों में दहशत
कल दोपहर भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया था.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने 17 और 18 सितंबर की दरम्यानी रात अरनिया सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की और बाद में मोर्टार दागे.
पाकिस्तान कभी आतंकियों को भारत भेजने के लिए घुसपैठ कराता है. तो कभी सीमा पार से फायरिंग करता है.
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद को लेकर अपनी फजीहत करा चुका पाकिस्तान सुधरने को तैयार नहीं दिख रहा है.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने 17 और 18 सितंबर की दरम्यानी रात अरनिया सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की और बाद में मोर्टार दागे.
पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तानी सैनिकों ने दो दिन की शांति के बाद आज फिर से जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर में बीएसएफ की चौकियों और कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया. पाक की फायरिंग से वहां के इलाकों के लोगों में दहशत फैल गई है. भारतीय जवान भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
भारतीय सेना के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं इस साल तेजी से बढ़ी हैं.
इससे एक रात पहले, पाकिस्तानी सैनिकों ने अरनिया सेक्टर में कई सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था. मोर्टार अरनिया शहर में गिरे थे और अरनिया बस अड्डे पर करीब एक दर्जन मोर्टार फटे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और कई अन्य जख्मी हो गए थे.
पाकिस्तानी सेना ने अब तक 287 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया है और समूचे 2016 में 228 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.